JSSC LDC Clerk Recruitment 2024

JSSC LDC Clerk Recruitment 2024

झरखण्ड कर्मचारी चयन आयोग ने 863 क्लर्क पदों पर आवेदन आमंत्रित किये है। JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन प्रकाशित कर दिया गया है।आप JSSC के आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

JSSC Clerk Recruitment 2024 से समन्धित जानकारी नीचे दिया गया है। जैसे- महत्वपूर्ण तिथि, उम्र सीमा , पदों की संख्या ,एग्जाम की फीस , सैलरी की जानकारी , चयन प्रक्रिया की जनकारी , अप्लाई लिंक इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।

महत्वपूर्ण तिथि-

आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – बहुत जल्द होने की संभावना है।

Jssc LDC Clerk Recuitment 2024 आवेदन करने का अंतिम तिथि –

एडमिट कार्ड जारी होने का तिथि-
अंसार की आने की तिथि-
रिजल्ट जारी होने की तिथि-

आवेदन शुल्क की सम्पूर्ण जनकारी:-
General/OBC/EWS कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क मात्र ₹100 रखी गई है। वही ST/SC के लिए मात्र ₹50 रुपये है।
महिलाओं के लिए मात्र ₹50 आवेदन शुल्क रखी गई है एवं PH कैंडिडेट के लिए आवेदन शुल्क ₹0 रखी गई है।

 JSSC LDC Clerk Recriitment आयु सीमा की जानकारी
न्यूनतम आयु सीमा 18 साल एवं अधिकतम सीमा General, EWS के लिए 35 साल , OBC के लिए 37 साल ।
General /EWS महिलाओं के लिए अधिकतम उम्र सीमा 38 साल एवं ST /SC पुरुष एवं महिलाओं के लिए 40 साल उम्र सीमा रखी गई है।

Jssc LDC Clerk Recruitment पदों का विवरण की जानकारी-
पदों का नाम – क्लर्क
कुल पदों की संख्या – 863

पदों की योग्यता की जानकारी-
इस पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को 12th पास होना जरूरी है।तभी आप इस फ्रॉम को भरने के लिए एलिजिबल होंगे।

चयन प्रक्रिया की जानकारी –
1. उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना होगा।
2. हिंदी टाइपिंग टेस्ट में पास करना होगा।
3 . दुक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा।
4.मेरिट लिस्ट आएगी।
5.सलेक्शन

सैलरी की जानकारी
जिस उम्मीदवार का सलेक्शन क्लर्क पदों पर होगा उसे ₹30,000 से ₹35,000 सैलरी मिलने की संभावना है।

Jssc LDC Clerk Recruitment 2024 ड्यूटी समय की जानकारी –
क्लर्क पदों पर काम करने वाले उम्मीदवारों को कम से कम 8 घण्टे की ड्यूटी करनी पड़ती है। कभी कभी जब अतिरिक्त काम होने के करण एक्स्ट्रा समय पर काम के लिए देना पड़ता है।

महत्वपूर्ण निर्देश –
1.फ्रॉम भरने से पहले अच्छे से नोटिफिकेशन को पढ़े फिर अप्लाई करें।
2.फ्रॉम भरते समय आपके पास आधार कार्ड नंबर ,पासपोर्ट साइज फ़ोटो , मोबाइल नंबर जो चालू हो, ईमेल आईडी जो चालू हो , ये सब होना जरूरी है।
3.फ्रॉम भरने के बाद मिले प्रिंटआउट कॉपी को संभाल के रखें।

Jssc LDC Clerk Recruitment 2024 महत्वपूर्ण लिंक –
ऑनलाइन आवेदन करें
नोटिफिकेशन डाउनलोड करें
आधिकारिक वेबसाइट

Jssc ldc clerk recruitment

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top