Gumla Chowkidar Vacancy Jharkhand 2023

 Gumla Chowkidar Vacancy

Gumla Chowkidar Vacancy : हेलो दोस्तो अगर आप मेट्रिक पास है तो आपके लिए सुनहरा मौका है सरकारी जॉब करने का। वो भी ग्रामीण चौकीदार बन के । वेतन मान 5200-20,200 ,ग्रेड पे- 1800

Gumla Chowkidar Vacancy

झरखण्ड चौकीदार वेकैंसी गुमला 2023
पदों का नाम : ग्रामीण चौकीदार
रिक्त पदों की संख्या: 226
सामान्य के लिए 90 सीट
अनुसूचित जनजाति के लिए 106 सीट
अनुसूचित जाति के लिए 07 सीट
अति पिछड़ा वर्ग के लिए 00 सीट
अति कमजोर वर्ग के लिए 23 सीट

चौकीदार की योग्यता – चौकीदार के पद पर नियुक्ति हेतु न्यूनतम शैक्षणिक मन्ययता प्राप्त के शिक्षण संस्थान एवं बोर्ड से दसवीं कक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है।

.उम्र सीमा : आवेदक का न्यूनतम उम्र सीमा 18 साल एवं अधिकतम उम्र सीमा सामान्य वर्ग के लिए 35 वर्ष ,महिला के लिए 38 वर्ष , अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति (महिला पुरूष )के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है।

उम्र सीमा – सामान्य वर्ग दिब्ययांग के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 वर्ष, महिला के लिए 48 वर्ष , अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति दिब्ययांग जानो के लिए 50 वर्ष उम्र सीमा निर्धारित की गई है।

शारीरिक मापदंड
आवेदक का न्यूनतम मापदंड निम्नलिखित होगा।
आवेदक का ऊँचाई सामान्य वर्ग के लिए 160 Cm ,अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लिए 155 Cm, महिलाओं के लिए 148 Cm निर्धारित की गई है।
नोट- अभ्यर्थी को साईकल चलाने का ज्ञान आवश्यक होगा।

Gumla Chowkidar Vacancy 2023

 

नियुक्ति प्रक्रिया
लिखित परीक्षा – लिखित परीक्षा 50 अंकों की ली जयेगी । लिखित परीक्षा में अपने जिला से समन्धित सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय भाषा से समन्धित प्रश्न पूछे जाएंगे।
लिखित परीक्षा में न्यूनतम 30% अंक लाना आवश्यक है। सफल उमीदवारों की सूची 1:3 की संख्या में तैयार की जाएगी।

Gumla Chowkidar vacancy Jharkhand 2023
लिखित परीक्षा का पाठ्यक्रम
सामान्य ज्ञान एवं स्थानीय/जनजाति भाषा (कुड़ुख ,नागपुरी,खड़िया ,मुंडारी) से समन्धित 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछा जाएगा। जिसके लिए उमीदवारों को डेढ़ घण्टे का समय दिया जाएगा। गलत उत्तर के लिए कोई भी अंक का कटौती नही की जाएगी।

शारीरिक जांच परीक्षा
लिखित परीक्षा में पास होने वाले एवं शारीरिक माप में अंकित न्यूनतम मापधरी अभ्यर्थी भाग लेंगे।
सभी अभ्यर्थियों 1मिल की दौड़ में भाग लेंगे।
शारीरिक जांच में निम्न आधार पर अंक दिए जाएंगे।
1 मील की दौड़
1. पुरुषों के लिए
अगर कोई भी पुरुष समय 5 मिनट या 5 मिनट से पहले में 1 मील दौड़ पूरा करता है उसे 20 अंक दिया जाएगा ।

परंतु 5 मिनट के बाद 6 मिनट तक का समय लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 अंक दिए जाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी 6 मिनट से अधिक समय लेते है 1 मिल दौड़ के लिए तो उसे कोई अंक नही दिया जाएगा।
2. महिलाओं के लिए
अगर कोई भी महिलाएं समय 8 मिनट या 8 मिनट से पहले 1 मील दौड़ पूरा करती है तो उसे 20 अंक दिया जाएगा ।

परंतु 8 मिनट के बाद 10 मिनट तक का समय लेने वाले अभ्यर्थियों को 10 अंक दिए जाएंगे।

अगर कोई अभ्यर्थी 6 मिनट से अधिक समय लेते है 1 मिल दौड़ के लिए तो उसे कोई अंक नही दिया जाएगा।
चौकीदार की वेतन

चौकीदार के वेतन – पी बी -1 -5200-
20200 , ग्रैड पे – 1800(वेतन लेबल -1)
अधिकारी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।

चौकीदार का फ्रॉम कैसे भरे-
सबसे पहले आपलोगो को फ्रॉम का प्रिंट आउट निकलना होगा। किसी भी प्रज्ञा केंद्र से निकल ले।
उसके बाद फ्रॉम को अच्छे से पढ़े ,उसके बाद ही भरे।
महत्वपूर्ण दस्तावेज –
1.मेट्रिक कक्षा का मार्क्स शीट
2.आधारकार्ड नंबर
3.मोबाइल नंबर
4.ईमेल आईडी
5.जाति प्रमाणपत्र
6.आवासीय प्रमाणपत्र
7.चरित्र प्रमाणपत्र
फ्रॉम का प्रारूप इस प्रकार है।-

Gumla Chowkidar Vacancy 2023 Jharkhand

Gumla Chowkidar Vacancy

2 .फ्रॉम प्रारूप

Gumla Chowkidar Vacancy

Nagpuri Question  चौकीदार एग्जाम की तैयारी करें।

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top